Thank you for reading this post and watching my video!
Pratap's Lifetech
Live happy, suitable, Natural healthy life with simple good living things, simple technology, Education, Minimalism, etc.
Thank you for reading this post and watching my video!
* हिंदी के लिए क्लिक करे
Hello, welcome to Suitable Lifetech channel.
Today we will see, how I have made e-bike at home. Friends, I wanted this e-bike to be used for my daily use instead of just making videos, that is, I want to use this e-cycle directly. Anyway, whatever videos have been made on my channel to make things, I and my family use them. My videos are not fake.
I have made a video about this, you can see this e-cycle in it.
Video link : https://dai.ly/x7whyhv
So we do not take much time to start. This is a simple bicycle, which I have made as an e-bike for daily use. I put a 24 volt 250 watt motor on the front wheel. You can see between the motor and the wheel, there is chain. To provide power from the motor to the wheel, I have made the front wheel like the rear wheel, that is, I have made it fit for the freewheel. There is chain between this freewheel and the motor. On the other side of the wheel it has made a box. This box has motor controller battery and connecting wires. Wires emitted from the controller go towards the power / ignition lock, motor and throttle. Opening the box in the video has shown . It has controller and battery, connector and some connecting wires with connectors. This battery is fitted with 24 volts and 12 AH, which takes me alone to a range of 25 to 30 kilometers. I have mounted the carrier for support to mount the motor and battery box properly. This e-cycle is going well.
Thank you for reading this post and watching my video!
* To read in English, click here
नमस्कार, Suitable Lifetech चैनल पर आपका स्वागत है |
आज हम देखेंगे, कैसे मैंने घर पर ही ई-बाईक बनाई है| दोस्तों, मैं चाहता था कि यह ई-बाईक सिर्फ वीडियो बनाने के बजाय मेरे रोज के इस्तेमाल के लिए काम में ला सकु, यानी इस ई-सायकल को मैं प्रत्यक्ष रूप से इस्तेमाल करना चाहता हूं। वैसे भी मेरे चैनल पर जो भी चीजें बनाने की वीडियोस डाली है वह चीजें मैं और मेरे परिवार के लोग इस्तेमाल करते हैं। मेरी वीडियोस फेक नहीं होती।
इसके बारे में मैंने वीडियो बनाई हैं, आप इसमें यह इ-साईकल देख सकते हैं |
Video link : https://dai.ly/x7whyhv
तो ज्यादा समय ना लगाते हुए शुरू करते हैं | यह एक साधारण सी साइकिल है, जो कि मैंने रोज की इस्तेमाल के लिए ई-बाईक के रूप में बनाई है। आगे की व्हिल पर मैंने 24 वोल्ट 250 वाट की मोटर लगाई है | मोटर और व्हिल के बीच में आप देख सकते हैं, चेन लगी हुई है। मोटर से व्हिल तक पावर देने के लिए मैंने आगे का व्हिल पिछले व्हिल जैसा बनाया हैं, यानी फ्रीव्हील लगाने लायक बनाया है | इस फ्रीव्हील और मोटर के बीच यह चैन लगी हुई है। व्हील की दूसरी तरफ यह एक बॉक्स बनाया है इस बॉक्स में मोटर कंट्रोलर और बैटरी रखी हुई है। कंट्रोलर से निकले हुए वायर मोटर, पावर / इग्निशन लॉक और थ्रोटल की तरफ जाते हैं। वीडियो में बॉक्स का ताला खोलकर दिखा दिया है। इसमें कंट्रोलर और बैटरी है, कनेक्टर है और कुछ वायर है | यह बैटरी 24 वोल्ट और 12 एएच की लगी हुई है जो कि मुझे अकेले को 25 से 30 किलोमीटर की रेंज तक ले जाती है। मोटर और बैटरी बॉक्स को अच्छी तरीके से माउंट करने के लिए मैंने कैरियर लगाया है। यह ई-सायकल बिल्कुल सही चल रही है।
मेरे इस पोस्ट को पढ़ने और वीडियो देखने के लिए आपका धन्यवाद !